05-Jul-2023 10:49 PM
2620
कोलकाता, 05 जुलाई (संवाददाता) तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को मध्य प्रदेश में एक कथित घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की और कहा कि वह आदिवासी समुदाय के एक व्यक्ति के साथ हुई भयावह घटना से ‘अचंभित और स्तब्ध’ हैं।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडियो पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें भाजपा का एक नेता आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा है। यूनीवार्ता सोशल मीडियो पर वायरल हो रहे वीडियो की प्रमाणिता की पुष्टि नहीं करता है।
श्री बनर्जी ने कहा कि वह पिछड़े आदिवासी समुदाय के एक व्यक्ति के साथ हुई भयावह घटना से ‘अचंभित और स्तब्ध’ हैं। उन्होंने कहा, “यह भाजपा के शासन में आदिवासी समुदायों और दलितों की चल रही दुर्दशा की याद दिलाता है।”
उन्होंने कहा कि इस मामले में जब उनके हस्तक्षेप की सबसे अधिक आवश्यकता है, तो राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग कहाँ हैं? चुप्पी हैरान कर देने वाली है।
तृणमूल कांग्रेस ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'न्यू इंडिया' में मानवता पीछे रह गई है, जबकि उत्पीड़न और क्रूरता आदर्श बन गयी है।”
पार्टी ने कहा, “भाजपा भारत शासित मध्य प्रदेश में भाजपा नेता... को एक आदिवासी लड़के पर पेशाब करते देखा गया। यह घटना समावेशिता का प्रचार करने वाली भाजपा के पाखंड को उजागर करती है।”
तृणमूल कांग्रेस नेता बीरबाहा हंसदा ने कहा कि भाजपा नेताओं ने आदिवासी समुदाय का बार-बार ‘अपमान’ किया है और उनकी भावनाओं के प्रति पूरी तरह से ‘अनादर’ दिखाया है।
उन्होंने कहा कि आदिवासियों की भलाई के लिए काम करने का कोई इरादा नहीं होने के कारण भाजपा भारत सरकार ने उन्हें महज वोट बैंक बनाकर रख दिया है।...////...