05-Jul-2023 09:31 PM
1524
मुंबई, 05 जुलाई (संवाददाता) महाराष्ट्र के मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने बुधवार को शरद पवार की प्रशंसा करते हुए उन्हें भगवान विट्ठल जैसा बताया।
राकांपा में विभाजन के बाद यहां मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट (एमईटी) में अजित पवार गुट के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने आसपास के पार्टी नेताओं के एक समूह पर परोक्ष रूप से हमला करने का अवसर जब्त कर लिया।
राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और जितेंद्र अवहाद पर परोक्ष हमला करते हुए श्री भुजबल ने कहा,“हम शरद पवार के प्रति वफादार रहे, लेकिन ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हमारे विट्ठल (पवार) चापलूसों से घिरे हुए थे।” उन्होंने कहा,“अगर नागालैंड में राज्य राकांपा विधायकों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में शामिल होने की अनुमति है, तो हम क्यों नहीं।” उन्होंने कहा,“हम सरकार के साथ मिलकर आम लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।...////...