05-Aug-2025 11:06 PM
9064
नई दिल्ली 05 अगस्त (संवाददाता) भारत और फिलीपींस भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की समीक्षा प्राथमिकता के आधार पर पूरी करने और द्विपक्षीय वरीय व्यापार समझौते की दिशा में काम करने पर सहमत हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि भारत-फिलीपींस द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ रहा है और तीन अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है।
उन्होंने कहा,“ इसे और मजबूत करने के लिए भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा जल्द से जल्द पूरी करना हमारी प्राथमिकता है। साथ ही हमने एक द्विपक्षीय अधिमान्य व्यापार समझौते की दिशा में काम करने का फैसला किया है।”
श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों की कंपनियां सूचना और डिजिटल प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, बुनियादी ढांचे और खनिज जैसे हर क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, वायरोलॉजी से लेकर एआई और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग तक, संयुक्त अनुसंधान जारी है।
अगले वर्ष फिलीपींस आसियान की अध्यक्षता करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ हम इसकी सफलता के लिए पूरा सहयोग देंगे।...////...