20-Oct-2023 07:14 PM
2935
नयी दिल्ली,20 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि भारत को समग्र स्वास्थ्य देखभाल दृष्टिकोण के साथ वैश्विक नेतृत्व के लिए आगे आना चाहिए और दुनिया भर के निवेशकों के आयुष क्षेत्र में निवेश करने के लिए उत्साह को देखते हुए इस अवसर का लाभ उठाने के लिए काम करना चाहिए।
श्री सोनोवाल ने यहां अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) में छठें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया भर में आयुष के प्रति रुचि बढ़ रही है। इसको देखते हुए भारत काे आगे बढ़ना चाहिए और आयुष क्षेत्र का नेतृत्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के प्रति दुनिया भर के लोग आकर्षित हो रहे हैं। इस अवसर पर श्री सोनोवाल ने वैद्य बृहस्पति देव त्रिगुण सभागार में स्वर्गीय पद्म विभूषण वैद्य बृहस्पति देव त्रिगुण की प्रतिमा का अनावरण था। एआईआईए और हिंदुस्तान साल्ट, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट जैसे विभिन्न प्रसिद्ध संस्थानों के बीच छह समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के विस्तार के लिए 12 एकड़ भूमि आवंटित की है।
आयुष राज्य मंत्री मुंजापारा महेंद्रभाई कालूभाई ने कहा ,“ पिछले छह वर्षों में, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान उत्कृष्टता, नवाचार और हमारी पुरानी परंपराओं और आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल की मांगों के बीच एक पुल के रूप में विकसित हुआ है।” एआईआईए की निदेशक प्रोफेसर तनुजा नेसारी ने कहा कि छठे वर्ष का स्थापना दिवस मनाना आधुनिक अनुसंधान और नवाचारों को अपनाते हुए चिकित्सा के पारंपरिक विज्ञान को संरक्षित और बढ़ावा देने में प्रतिबद्धताओं का प्रतीक है।...////...