भारत में स्टार्टअप के लिए बेहतरीन इकोसिस्टम : गोयल
04-Jul-2023 07:46 PM 7816
नयी दिल्ली 04 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत के उत्कृष्‍ट आर्थिक विस्‍तार और बाजार सामर्थ्‍य ने घरेलू स्टार्टअप्‍स को वैश्विक स्टार्टअप इकोसिस्‍टम में फलने-फूलने में सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को 'स्टार्टअप-20 शिखर' को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए दुनिया के सभी भागों में समावेशी, सहयोगपूर्ण और टिकाऊ स्टार्टअप इकोसिस्‍टम को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास होना चाहिए। श्री गोयल ने कहा कि नवाचार और स्टार्टअप इकोसिस्‍टम को सहायता देना किसी राष्‍ट्र विशेष का उत्‍तरदायित्‍व नहीं, बल्कि सभी राष्‍ट्रों की सामूहिक जिम्मेदारी है। जी-20 में स्टार्टअप्स पर चर्चा के महत्व को रेखांकित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि विचारों, सर्वोत्तम पद्धतियों और वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले तंत्रों के आदान-प्रदान को सुगम बनाने तथा अनुसंधान और विकास में सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। स्टार्टअप-20 कार्य समूह की सराहना करते हुए श्री गोयल ने कहा कि विविध अनुभवों और ज्ञान का उद्देश्य देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और दूरियां मिटाना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही प्रतिभागी यहां से बहुमूल्‍य यादों और सीखों को साथ लेकर जायेंगे जिससे वे अपनी स्टार्टअप यात्राओं को आगे बढ़ाने और अपने-अपने देशों के उद्यमशील समुदाय के विकास में योगदान देने में समर्थ हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत स्टार्टअप-20 के माध्यम से साझेदार देशों के साथ जुड़कर प्रसन्न है और वह भविष्य को नया आकार देने में जुटी रोजगार सृजनकर्ताओं की नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है । श्री गोयल ने कहा कि भारत युवाओं की अपार प्रतिभा और कौशल के चलते एक अभूतपूर्व स्थिति में है, जो स्टार्टअप के लिए बेहद आकर्षक है। उन्होंने कहा कि भारत में एक अनूठी स्टार्टअप संस्कृति और विशाल बाजार सामर्थ्‍य है, जो स्टार्टअप्‍स के लिए सही मायनों में लाभकारी है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इकोसिस्टम में अपेक्षाकृत नया होने के बावजूद भारत पहले ही दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है। उन्होंने कहा कि केवल युवाओं ही नहीं, बल्कि विभिन्न आयु समूहों के व्यक्तियों के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा देने पर केंद्रित देश की आकांक्षाएं इस उपलब्धि से कहीं बढ़क‍र हैं। श्री गोयल ने कहा कि हरियाणा में आर्थिक महाशक्ति के रूप में विख्‍यात गुरुग्राम, 100 से अधिक फॉर्च्यून 500 कंपनियों, अग्रणी प्रौद्योगिकी फर्मों और कई स्टार्टअप्‍स के साथ भारत के स्टार्टअप इकोसिस्‍टम के ऊर्जावान परिदृश्य की झलक दिखाता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^