18-Feb-2025 07:55 PM
6759
बेंगलुरु, 18 फरवरी (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा कि वह भारत में टुओनो 457 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे।अप्रिलिया टुओनो का एक नया मॉडल भारत में लॉन्च हुआ है।अप्रिलिया टुओनो 457 के नये मॉडल के लांच के मौके पर ब्रांड एंबेसडर जॉन अब्राहम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "कई और बाइकर्स की तरह, मैं भी भारत में टुओनो 457 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहा था। अप्रिलिया टुओनो का एक शानदार इतिहास रहा है और मुझे यकीन है कि नई टुओनो 457 नेकेड सेगमेंट में पूरी तरह से दबदबा बना लेगी। यह बाइक दमदार, तेज़ और शानदार डिज़ाइन वाली है, हर वो चीज़ जो हम अप्रिलिया से उम्मीद करते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह शहरी सड़कों और शहर की राइडिंग के लिए एकदम परफेक्ट बाइक होगी, और अब मैं इसे अपने गैराज में देखने का और इंतजार नहीं कर सकता।"अप्रिलिया टुओनो का यह नया मॉडल नई पीढ़ी के बाइक प्रेमी, जो बेहतरीन अनुभव और रोमांच को समझते हैं, इस शानदार मशीन के आने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। बेंगलुरु में एक धमाकेदार शाम के दौरान, पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी श्री डिएगो ग्राफ़ी ने अप्रिलिया इंडिया के ब्रांड एंबेसडर जॉन अब्राहम के साथ मिलकर अप्रिलिया टुओनो 457 को भारतीय बाज़ार में पेश किया।युवा राइडर्स पहले ही 457 के ज़रिए अप्रिलिया की उस कला की सराहना कर चुके हैं, जिसमें वह उनकी रोमांच और रफ्तार की चाह को बखूबी समझता है। नोएल में डिज़ाइन की गई यह दमदार टेक्नोलॉजी अब टुओनो 457 के रूप में नए राइडर्स के लिए पेश की गई है।...////...