मुंबई, 18 फरवरी (संवाददाता) बॉलीवुड के पसंदीदा पावर कपल, ऋचा चड्ढा और अली फज़ल, किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आ सकते हैं।ऋचा चड्ढा और अली फज़ल कल एक बड़ी घोषणा करने के लिए तैयार हैं।ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों ही जगहों पर पसंद किये जाने जाने वाले इस जोड़े ने अब एक रहस्यमय लेकिन मनमोहक इंस्टाग्राम वीडियो के साथ लोगों को आकर्षित किया है।अली फजल ने इंस्टग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में अली और ऋचा कुछ रोमांटिक करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें बैकग्राउंड में आकर्षक गाना चाबी खो जाए बज रहा है। कैप्शन में लिखा गया है थोड़े रोमांस के लिए तैयार हैं? कल घोषणा कर रहे हैं! ऋचा और अली अपने प्रशंसकों को उत्साहित रखना जानते हैं। अब सभी की निगाहें कल होने वाले बड़े खुलासे पर टिकी हैं।...////...