12-Aug-2021 11:45 PM
5829
नयी दिल्ली 12 अगस्त (AGENCY) भारत ने गुरूवार को काबुल स्थित भारतीय दूतावास द्वारा ताजा परामर्श जारी होने के बाद अफगानिस्तान में अपने नागरिकों से उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए देश छोड़ने की अपील की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में अफगानिस्तान की स्थिति से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि तालिबान ने 65 प्रतिशत क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा, “हम वहां रह रहे भारतीय नागरिकों से जल्द-जल्द वापस लौटने का अनुरोध करते है। वहां से अभी भी वाणिज्यिक उड़ानें चल रही हैं।”
उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को भारत ने मजार-ए-शरीफ वाणिज्य दूतावास के साथ-साथ बल्ख प्रांत के शहर से अपने राजनयिकों और कर्मचारियों और अन्य भारतीय नागरिकों को निकाला गया था।
गुरूवार रात जारी नये परामर्श में, काबुल में भारतीय दूतावास ने कहा कि सभी एहतियाती और सुरक्षा उपाय जिन्हें पिछली तीन परामर्श वैध है और अफगानिस्तान में भारतीय नागरिकों से एक बार फिर ‘उपायों का सख्ती से पालन करने’ का आग्रह किया गया, जिसमें वहां से जल्द से जल्द बाहर निकलने के लिए वाणिज्यिक उड़ान लेना शामिल है।
परामर्श में कहा गया है कि तालिबान के कब्जे वाले क्षेत्र में बने बांध स्थल से तीन भारतीय इंजीनियरों को हवाई मार्ग से बचाया जाना है। उन्होंने इस घटनाक्रम की ओर ध्यान आर्कष्ट करते हुए कहा कि भारतीय नागरिक ‘परामर्श पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और खुद खतरे में डाल रहे हैं।...////...