13-Aug-2021 10:18 PM
6078
नयी दिल्ली 13 अगस्त (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि यह जरूरी है कि युवाओं तक देश का इतिहास अपनी प्रेरणाओं के साथ और सच्चे स्वरूप में पहुंचे।
श्री मोदी ने शुक्रवार को बाबा साहब पुरंदरे की जन्म शताब्दी के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी और शिवाजी महाराज के इतिहास को जन जन तक पहुंचाने में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, “ मैं आदरणीय बाबा साहेब पुरंदरे जी को जीवन के सौवें वर्ष में प्रवेश के लिए हृदय से शुभकामनाएँ देता हूँ। उनका मार्गदर्शन, उनका आशीर्वाद जैसे अभी तक हम सबको मिलता रहा है, वैसे ही आगे भी लंबे समय तक मिलता रहे, ये मेरी मंगलकामना है। उन्होंने शिवाजी महाराज के जीवन को, उनके इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने में जो योगदान दिया है, उसके लिए हम सभी उनके हमेशा ऋणी रहेंगे।...////...