04-May-2023 10:02 AM
6632
नयी दिल्ली 04 मई (संवाददाता) भारतीय एवं विश्व इतिहास में 04 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ इस प्रकार है।
1780-अमेरिकी कला एवं विज्ञान अकादमी की स्थापना हुई।
1799-मैसूर राज्य का शासक टीपू सुल्तान का निधन।
1818-नीदरलैंड और ब्रिटेन ने गैरकानूनी दास व्यापार के खिलाफ समझौता किया।
1846-अमेरिकी प्रांत मिशिगन में मृत्युदंड को खत्म किया गया।
1854-भारत का पहला डाक टिकट आधिकारिक रूप से जारी हुआ।
1896-लंदन में डेली मेल समाचार पत्र का पहला संस्करण प्रकाशित हुआ।
1897-फ्रांस में पेरिस बाजार में आग लगने से करीब 200 लोगों की मौत हुई।
1902-कर्नाटक के प्रथम मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल के. सी. रेड्डी का जन्म।
1905-भारत की पहली महिला न्यायाधीश अन्ना चांडी का जन्म।
1927-अमेरिका में फ़िल्म कला अकादमी (मोशन पिक्चर आर्ट्स एकेडेमी) की स्थापना की गई थी, जिसने ‘ऑस्कर’ पुरस्कार देने शुरू किए।
1931-अतातुर्क मुस्तफा कमाल पाशा तुर्की के राष्ट्रपति बने।
1945-जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे में आत्मसमर्पण किया।
1959-पहला ग्रेमी अवॉर्ड्स आयोजित हुआ।
1975-‘द किड’ और ‘ग्रेट डिक्टेटर’ जैसी मूक फिल्मों के स्टार चार्ली चैपलिन को बकिघम पैलेस में नाइट की उपाधि प्रदान की गई।
1979-श्रीमती मार्गरेट थैचर ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री 1979 में बनीं।
1980-जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति नेता रॉबर्ट मुगाबे ने चुनाव में भारी जीत हासिल की और प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बने।
1983-चीन ने परमाणु परीक्षण किया।
1987-अमेरिका का पहला बैंक नेशनल हिस्टोरिक लैंडमार्क नाम से सूचीबद्ध हुआ।
1989-अमेरिकी अंतरिक्ष यान एफटीएस-30 का प्रक्षेपण हुआ।
2003-मैक्सिको की अन्ना गुएवेरा ने 35.30 सेकेण्ड का समय लेकर ग्रांप्री मीटर की 300 मीटर दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया।
2007-बैंकॉक में ग्लोवल वार्मिंग पर बैठक सम्पन्न हुई।
2008-विख्यात तबला वादक पंडित किशन महाराज का निधन।...////...