11-May-2024 09:12 AM
6041
नयी दिल्ली 11 मई (संवाददाता) भारतीय एवं विश्व इतिहास में 11मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ इस प्रकार है।
1752 - अमेरिका के फिलाडेल्फिया में अग्नि बीमा पालिसी की शुरूआत आज के दिन हुई।
1784 -मैसूर के शासक टीपू सुल्तान और अंग्रेजों के बीच संधि हुई1
1833- अमेरिका से क्यूबेक जा रही जहाज लेडी ऑफ द लेक, हिमखंड से टकराकर अटलांटिक महासागर में डूब गयी थी जिसमें 215 लोगों की मौत हो गई1
1940- ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग सर्विस ने अपनी हिंदी सेवा की शुरूआत कर दी 1
1951-राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद द्वारा नवनिर्मित सोमनाथ मंदिर का उद्घाटन किया था.
1962 -आज के दिन ही सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भारत का राष्ट्रपति चुना गया था. इससे पहले डा. राजेन्द्र प्रसाद थे.
1965 - आए एक चक्रवाती तूफान ने बंगलादेश में अपना कहर बरपाया था। 17 हजार लोगों की मौत।
1988 - फ्रांस ने परमाणु परीक्षण किया ।
1995 -अमेरिका के न्यूयार्क शहर में 170 से अधिक देशों ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर किया।
1998 - भारत ने राजस्थान के पोखरण में तीन परमाणु परीक्षण करने का फैसला लिया ।
1998 - यूरोप की एकल मुद्रा यूरो का पहला सिक्का बना।
2000 - जनसंख्या घड़ी के मुताबिक भारत की जनसंख्या एक अरब के पार पहुंच गयी ।
2007 - उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को बहुमत हासिल हुआ। मायावती ने आज ही के दिन मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी।
2008 - न्यूयार्क के कॉर्नेल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने देश का पहला जेनेटिकली मोडिफाइड मानव भ्रूण तैयार कर लिया।
2020 - देश में कोरोना ने 67,152 लोगों को संक्रमित कर दिया था। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 2,206 के पार हो गया था।...////...