भारतीय जन संचार संस्थान ने दी प्रो. संजय द्विवेदी को समारोह विदाई
11-Jul-2023 08:44 PM 3623
नई दिल्ली, 11 जुलाई (संवाददाता) भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के महानिदेशक पद का अपना कार्यकाल पूरा कर रहे प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी के सम्मान में संस्थान के अध्यापकों और विद्यार्थियों ने मंगलवार को विदायी समारोह आयोजित किया। प्रो. द्विवेदी तीन वर्ष से संस्थान के महानिदेशक हैं, उनका कार्यकाल बुधवार 12 जुलाई को पूरा हो रहा है। प्रो. द्विवेदी ने इस मौके पर कहा कि आईआईएमसी से पढ़ कर निकले विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से पूरे विश्व में संस्थान का नाम रोशन किया है और आधुनिक भारतीय पत्रकारिता का इतिहास आईआईएमसी के विद्यार्थियों के बिना अधूरा है। उन्होंने कहा कि यहां के शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर पत्रकारिता की नई इबारत लिख सकते हैं। समारोह में आईआईएमसी के अपर महानिदेशक डॉ. निमिष रुस्तगी एवं डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह सहित समस्त संकाय सदस्य, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पिछले तीन वर्षों में प्रत्येक सर्वेक्षण में आईआईएमसी को देश का सर्वश्रेष्ठ मीडिया प्रशिक्षण संस्थान घोषित किया गया है। संस्थान की एक विज्ञप्ति के अनुसार प्रो द्विवेदी के कार्यकाल में जहां आईआईएमसी ने दो यूजीसी-केयर सूचीबद्ध शोध पत्रिकाओं 'संचार माध्यम' और 'कम्युनिकेटर' को शुरू किया, वहीं यहां तीन नई पत्रिकाएं 'राजभाषा विमर्श', 'संचार सृजन' और 'आईआईएमसी न्यूज' भी शुरू की गयीं। जम्मू और अमरावती में संस्थान के हिंदी पत्रकारिता का पाठ्यक्रम के दो केंद्र प्रारंभ करने के अलावा प्रो. द्विवेदी ने अपने कार्यकाल में आइजोल सहित तीन केंद्रों पर डिजिटल मीडिया का नया पाठ्यक्रम भी शुरू किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^