योजना को सही से लागू करने पर ही पता चलता है उसका महत्व: मुर्मू
11-Jul-2023 08:40 PM 4558
नयी दिल्ली 11 जुलाई (संवाददाता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि सरकार की किसी भी नीति या योजना का महत्व इस बात पर निर्भर करता है कि उसे कितने प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। श्रीमती मुर्मू ने यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित दो दिन के विजिटर्स यानी कुलाध्यक्ष सम्मेलन के समापन सत्र को मंगलवार को संबोधित करते हुए कहा कि किसी योजना के परिणाम से ही यह पता चलता है कि उसे कितने प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘डिजिटल इंडिया’ का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि थोड़े से समय में ही इसके अच्छे परिणाम देश के सामने हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि देश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी इसी तरह के परिवर्तनकारी तथा समावेशी परिणाम सामने आयेंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में पॉवरहाउस बनने की संभावना है। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि देश के ये शिक्षण संस्थान मौलिक अनुसंधान की पारंपरिक भावना को संजोकर रखते हुए स्टार्टअप , अनुप्रयोगी अनुसंधान और नवाचार को बढावा देने में लगे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से भारत के उच्च शिक्षण संस्थान भी वैश्विक शिक्षण केन्द्र के रूप में उभर सकेंगे। श्रीमती मुर्मू ने सोमवार को इस सम्मेलन का उद्घाटन किया था। राष्ट्रपति उच्चतर शिक्षा के 162 केंद्रीय संस्थानों की विजिटर यानी कुलाध्यक्ष हैं। सम्मेलन के पहले दिन उन्होंने ‘नवोन्मेषण’ , ‘अनुसंधान’ और ‘प्रौद्योगिकी विकास’ की श्रेणियों में विजिटर पुरस्कार 2021 भी प्रदान किये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^