04-Jul-2025 06:39 PM
5889
मुंबई, 04 जुलाई (संवाददाता) वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेतों तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के रुख के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट से उबर कर तेजी दिखी और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में प्रमुख सूचकांकों में हल्का सुधार दर्ज किया गया।
बीएसई का 30 प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स तेजी की धारणा के साथ खुलने के बाद दोपहर को नीचे चला गया था। सेंसेक्स अंत में कल के मुकाबले 193.42 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,432.89 अंक पर बंद हुआ। कल बाजार गिरावट के साथ 83239.47 पर बंद हुआ था।
आज सेंसेक्स के 20 शेयर लाभ में और दस हानि में बंद हुए।
नेशल स्टॉक एक्सचेंज का व्यापक 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 भी नरमी की धारणा के साथ अंत में कुल मिला कर 55.70 अंक (0.22 प्रतिशत) के हल्के सुधार के साथ 25,461 . 00 पर बंद हुआ। निफ्टी 25,428.85 पर खुलने के बाद दिन में 25,331.65 तक नीचे चला गया था। अपराह्न के सत्र में लिवाली का समर्थन मिलने से यह में 25,470.25 के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था। इस स्तर पर बाजार में प्रतिरोध दिखा।
कल निफ्टी 50 बाजार बंद होने के समय 25405.30 पर था।
अमेरिका में रोजगार के ताजा आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहने से गुरुवार को वहां बाजारों में तेजी रही । एशिया के प्रमुख बाजारों में शुक्रवार को मिला जुला प्रदर्शन दिखा। बाजारों को अमेरिका की आयात शुल्क नीति पर ट्रम्प सरकार के अगले निर्णय का इंतजार है।
विश्लेषकों के अनुसार बाजार में क्षेत्रवार शेयरों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। फार्मा, हेल्थकेयर, आईटी और ऑयल एंड गैस ने बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि मेटल, कंजम्पशन और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में अमूमन गिरावट दिखी। प्राइवेट बैंकों के शेयर भी दबाव में दिखे। व्यापक रूप से बाजार में धारणा शांत रही।
लाभ में रहे प्रमुख शेयरों में बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान लीवर ,आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस , एसबीआई , रिलायंस, बीईएल और एक्सिस बैंक प्रमुख हैं। इसके विपरीत सनफार्मा, टाटामोटर्स, एशियन पेंट्स , आईटीसी और महिंद्रा एंड महिद्रा और मारुति जैसे कई प्रमुख शेयर घाटे में बंद हुए।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रभाग के प्रमुख विनोद नायर ने बाजार टिप्पणी में कहा , ‘ भारतीय बाजार में इस समय एक ठहराव का अनुभव हो रहा है। निवेशक मिश्रित वैश्विक संकेतों के साथ अमेरिकी में जवाबी आयात शुल्क पर नये फैसले से पहले प्रतीक्षा करने और निगरानी करते रहने की रणनीति अपना रहे हैं। ” उन्होंने कहा कि इस समय स्थानीय बाजार से विदेशी संस्थाग निवेशकों की निकासी उनके जोखिम न लेने की सोच को दर्शाती है लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों से बाजार को कुछ समर्थन बरकरार है।
श्री नायर की राय में पिछली तेजी के दौर के बाद, मुख्य सूचकांक इस समय शीर्ष मूल्यांकन के आस-पास मंडरा रहे हैं, जिससे इनमें फिलहाल निकट भविष्य में तेजी सीमित दिखती है। उनकी राय में बाजार की आगे की दिशा बहुत कुछ कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुनाफे की रिपोर्टों और अमेरिका के साथ प्रस्ताव व्यापार समझौते के सामने आने पर निर्भर करेगी।
अमेरिका में गुरुवार को गैर कृषि क्षेत्र में बेरोजगारी में उम्मीद से अधिक गिरावट से एएंडपी 500 तथा नैसडाक सूचकांकों बढ़त के साथ बंद हुए। साप्ताहिक रोजगार के आंकड़ों में 1.47 लाख रोजगार के नए अवसर सृजित हुए और बेरोजगारी का स्तर गिर कर 4.1 प्रतिशत पर आ गया जिससे निवेशकों में थोड़ा उत्साह बना।
वेस्टेड फाइनांस के सीईओ विक्रम शाह ने अमेरिकी बाजार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वहां बुनियादी चिंताएं बनी हुई हैं। निजी क्षेत्र में भर्तियों की रफ्तार मंद पड़ी है और दीर्घकालिक बेरोजगारी की चिंता है।
प्रमुख एशियायी बाजारों में सीमित घट-बढ के साथ मिले जुले रुख के बीच टोक्यो बाजार हल्के सुधार के साथ बंद हुआ लेकिन सिंगापुर और हांगकांग के प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे।
न्यूयार्क जिंस बाजार में ब्रेंट क्रूड आयल 0.93 प्रतिशत गिरावट के साथ 68.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर चल रहा था।...////...