03-Jul-2025 06:16 PM
3509
नयी दिल्ली 03 जुलाई (संवाददाता) अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में गुरुवार को रुपया अमेरिकी डालर के साथ 31 पैसे मजबूत हो कर 85.31 (अनंतिम) रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।
रुपया प्रारंभ में नरमी दिखी लेकिन, ब्रेंट क्रूड की नरमी तथा अन्य प्रमुख एशियायी मुद्राओं के आगे अमेरिकी मुद्रा के नरम पड़ने से रुपये का रुख बदल गया । विदेशी मुद्रा बाजार के कारोबारियों के अनुसार अमेरिका में गैर कृषि क्षेत्र के रोजगार बाजार के आज शाम जारी होने वाले साप्ताहि आंकड़ों से पहले डॉलर इंडेक्स – 96.832 के दायरे स्थिर था।
न्यूयार्क जिंस बाजार में ब्रेंट क्रूड करीब 0.333 प्रतिशत नरम होकर 68.83 डालर प्रति बैरल के स्तर पर बोला जा रहा था।
कारोबार के दौरार डालर 85.19 से 85.70 रुपये के दायरे में घट-बढ़ के बाद अंत में 85.31 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर के अनुसार विदेशी बैंकों की ओर से डॉलर की बिकवाली के जोर और रुपये के प्रति कारोबारियों की धारणा में सुधार से स्थानीय मुद्रा को बल मिला।
एलकेपी सिक्योरिटीज के जिंस और करेंसी बाजार प्रभाग के वाइस प्रेसिडेंट (अनुसंधान) जतिन त्रिवेदी ने बाजार पर टिप्पणी में कहा ‘रुपये को घरेलू पूंजी बाजारों में व्यापक आधार वाली मजबूती और डॉलर इंडेक्स में निरंतर कमजोरी का समर्थन मिला। हाल ही में आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती ने भी रुपये की स्थिरता को बढ़ाया है और किसी भी सुधारात्मक कदम पर मुद्रा को सहारा देने की उम्मीद है। उम्मीद है आगे चलकर, रुपया बाजार में 85.10 से 85.75 प्रति डॉलर के बीच रह सकता है।...////...