भजनलाल और जोशी भाजपा की कलस्टर कार्यकर्ता एवं कलस्टर कोर कमेटी बैठक में हुए शामिल
21-Mar-2024 11:02 PM 5119
जयपुर, 21 मार्च (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी गुरुवार को कोटा , भीलवाड़ा एवं झालावाड़ तथा भरतपुर, करौली-धौलपुर एवं टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र की पार्टी क्लस्टर कार्यकर्ता बैठक एवं क्लस्टर कोर कमेटी बैठक में शामिल हुए। श्री शर्मा एवं श्री जोशी ने कोटा के एलन सत्यार्थ में कोटा, भीलवाड़ा एवं झालावाड़ तथा भरतपुर के सैन्चुरी ग्रीन रिसोर्ट में भरतपुर, करौली-धौलपुर एवं टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा की इस बैठक में शामिल होकर भाजपा पदाधिकारियों के साथ संवाद किया और चुनाव में प्रत्याशी की घोषणा से लेकर उसका नामांकन, मतदान और मतदान तक किए जाने वाले कार्यो के लिए योजना बनाने से लेकर क्रियांवयन और फोलोअप से संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, झालावाड़ सांसद दुष्यन्त सिंह, भीलबाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, राज्यमंत्री हीरालाल नागर, पार्टी के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, क्लस्टर प्रभारी नारायण पंचारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^