भारत की अर्थव्यवस्था तेज रफ्तार से दौड़ेगी... फिच ने FY26 के लिए ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 6.9% किया
11-Sep-2025 12:00 AM 811

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की ग्रोथ की सबसे बड़ी वजह मजबूत घरेलू मांग होगी. भारतीय रिजर्व बैंक से उम्मीद है कि वह इस साल के अंत तक ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है.

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने अपने लेटेस्ट ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक में भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर पॉजिटिव अनुमान जताया है. रेटिंग एजेंसी के अनुसार, भारत भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच मजबूती का प्रदर्शन कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अगले तीन साल तक 6 प्रतिशत से ऊपर की ग्रोथ रेट बनाए रखेगा. मार्च 2026 को खत्म होने वाले वित्त वर्ष के लिए फिच ने अपना अनुमान पहले के 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है.

घरेलू मांग बनेगी ग्रोथ की ताकत
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की ग्रोथ की सबसे बड़ी वजह मजबूत घरेलू मांग होगी. बढ़ती वास्तविक आय और आसान फाइनेंशियल कंडीशन के चलते लोगों का खर्च बढ़ेगा और निवेश को भी मजबूती मिलेगी. यही वजह है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अपनी क्षमता से थोड़ा ऊपर काम करती दिख रही है.

RBI रेपो रेट में कर सकता है 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती
फिच का मानना है कि वित्त वर्ष 2027 में भारत की विकास दर 6.3 प्रतिशत रह सकती है, जबकि वित्त वर्ष 2028 में यह घटकर 6.2 प्रतिशत तक आ सकती है. वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक से उम्मीद है कि वह इस साल के अंत तक ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है. इसके बाद 2026 तक दरों में स्थिरता बनी रहेगी और 2027 से दोबारा दरें बढ़ाई जा सकती हैं.

ग्लोबल ग्रोथ पर मिला-जुला अनुमान
भारत ही नहीं, बल्कि चीन और यूरोजोन के बेहतर आंकड़ों की वजह से फिच ने 2025 के लिए वैश्विक विकास अनुमान को 2.4 प्रतिशत कर दिया है. चीन का अनुमान 4.2 से बढ़ाकर 4.7 प्रतिशत और यूरोजोन का 0.8 से बढ़ाकर 1.1 प्रतिशत कर दिया गया है. अमेरिका के लिए अनुमान थोड़ा बढ़कर 1.6 प्रतिशत हुआ है, लेकिन वहां मंदी के संकेत साफ नज़र आने लगे हैं.

© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^