जीएसटी को तर्कसंगत बनाने के पक्ष में सभी राज्य: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
10-Sep-2025 12:00 AM 1002
सरकार ने जीएसटी रेट में कटौती कर देशवासियों को दिवाली से पहले ही बड़ा तोहफा दे दिया है.इससे रोजमर्रा की चीजें सस्ती होने वाली हैं . पैकेज्ड फूड से लेकर घरेलू सामान तक अब कम दाम पर मिलेंगे. सरकार का दावा है कि ये बदलाव सिर्फ टैक्सपेयर्स के लिए राहत नहीं बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था को भी नई रफ्तार देंगे. इन्हीं सुधारों और उनके असर पर NDTV Profit GST Conclave आयोजित कर रहा है. इस कॉन्क्लेव में देशभर के बड़े पॉलिसीमेकर, बिजनेसमैन और एक्सपर्ट्स एक साथ मंच पर आएंगे और चर्चा कर रहे हैं कि GST कैसे भारत की ग्रोथ स्टोरी को नई दिशा देगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंच से जीएसटी रिफॉर्म को लेकर अपने विचार रखे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों को मुआवजा ना मिलने के सवाल पर कहा, "साल 2022 से राज्यों को मुआवजा नहीं मिलेगा. कोविड के समय दिए गए लोन की भरपाई इससे की जाएगी." मेदांता - द मेडिसिटी के अध्यक्ष डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा, "जीएसटी बीमा प्रीमियम हटाना सरकार का एक बेहतरीन काम है. बीमा कंपनियों के लिए उनकी इनपुट लागत कम हो जाएगी. यह सरकार का एक सकारात्मक कदम है और लोगों के लिए एक बड़ी राहत है."
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^