10-Jul-2023 08:02 PM
4054
समस्तीपुर, 10 जुलाई (संवाददाता) जनसुराज के संयोजक एवं प्रमुख रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार मे बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए नीतीश सरकार की "शराबबंदी कानून" को लागू करना बताया है।
श्री किशोर सोमवार को पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश मे शराबबंदी कानून पूरी तरह फैल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शराबबंदी का कानून लागू किया गया, इससे सिर्फ शराब की दुकानें तो बंद हो गई लेकिन घर-घर शराब बिक ही रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता शराबबंदी हो गई है। शराबबंदी लागू करो, शराबबंदी से कमाओ और शराबबंदी को छुपाओ।
श्री प्रशांत ने आरोप लगाया कि जब प्रशासनिक व्यवस्था का पूरा तंत्र शराब पर ही लगा रहेगा, तो सामान्य कानून व्यवस्था की स्थिति क्यों नहीं बिगड़ेगी।...////...