08-Jun-2022 07:55 PM
1523
पटना 08 जून (AGENCY) बिहार में औद्योगिक विकास के लिए प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि टेक्सटाईल एवं लेदर नीति से उद्योग लगाने वाले निवेशकों को काफी लाभ होगा।
श्री कुमार ने बुधवार को यहां इन्वेस्टर्स मीट-सह-बिहार टेक्सटाईल एवं लेदर नीति 2022 का लोकार्पण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नई नीति से बिहार में उद्योग लगानेवाले निवेशकों को काफी लाभ होगा। नई नीति के तहत संयंत्र एवं मशीनरी के लिये पूंजी निवेश पर लागत का 15 प्रतिशत अनुदान, अधिकतम 10 करोड़ रुपये तक की मदद दी जायेगी। विद्युत शुल्क का अनुदान दो रुपये प्रति यूनिट करने का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि उद्योग में कार्यरत कर्मी को पांच हजार रुपये प्रतिमाह की दर से पांच वर्षों के लिये अनुदान दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्यात के लिये निर्यात संबंधित इकाइयों को परिवहन सब्सिडी 30 प्रतिशत दी जायेगी। माल ढुलाई पर 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष पांच वर्ष तक के लिये अनुदान दिया जायेगा। अपने उत्पाद का पेटेंट कराने पर निबंधन खर्च का 50 प्रतिशत, अधिकतम 10 लाख रुपये अनुदान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बाहर जाकर काम करते रहे हैं, यहां उद्योग लगेगा तो यह बहुत अच्छा होगा और लोगों को बिहार में ही काम मिलेगा।
श्री कुमार ने कहा कि महिलाओं एवं युवाओं को उद्योग लगाने के लिए अबतक सरकारी योजना के तहत 596 करोड़ रुपये का लाभ दिया जा चुका है। अल्पसंख्यक रोजगार योजना के तहत अब पांच लाख की जगह 10 लाख रुपये तक का लाभ दिया जायेगा। इसके तहत अल्पसंख्यक लोगों को उद्योग लगाने में मदद देने के लिये पांच लाख रुपये तक की सहायता और पांच लाख रुपये का ऋण दिया जायेगा। इसको लेकर काम किया जा रहा है।...////...