बोम्मई उडुपी घटना को लेकर राज्यपाल से मिलेंगे
04-Aug-2023 11:56 PM 2609
बेंगलुरु, 04 अगस्त (संवाददाता) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि वह राज्यपाल थावर चंद गहलोत से मिलेंगे और उडुपी फिल्मांकन घटना की विशेष जांच दल (एसआईटी) जांच के लिए दबाव डालेंगे। श्री बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'आज हम उडुपी के एक मेडिकल कॉलेज में वीडियो फिल्मांकन मामले के बारे में राज्यपाल से शिकायत कर रहे हैं। इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए और एक एसआईटी का गठन किया जाना चाहिए। हमें उडुपी पुलिस पर भरोसा नहीं है। उडुपी जिले के कॉलेज की तीन लड़कियों ने कथित तौर पर वॉशरूम में अपने साथी छात्राओं का वीडियो बनाया। प्रारंभ में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, लेकिन सार्वजनिक आक्रोश के कुछ दिनों बाद उन्होंने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए दो प्राथमिकी दर्ज कीं। आरोपी छात्राओं की पहचान अलीमतुल शैफा, शबानाज और आलिया के रूप में हुई है। श्री बोम्मई ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दोषियों के बजाय मुखबिर के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश की। पुलिस ने हंगामे के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि यह फर्जी खबर है। अगर ऐसा है तो तीन लड़कियों को निलंबित क्यों किया गया और माफी पत्र क्यों है , पुलिस विफल रही है; वे जबरदस्त राजनीतिक दबाव में हैं। यह घटना 21 जुलाई को उडुपी जिले के कॉलेज में हुई थी। 28 जुलाई को उडुपी की एक अदालत ने वॉशरूम में अपने हिंदू सहपाठियों का वीडियो बनाने की आरोपी तीन मुस्लिम छात्राओं को जमानत दे दी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^