04-Aug-2023 11:44 PM
8859
बेंगलुरु, 04 अगस्त (संवाददाता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) नेता एचडी कुमारस्वामी के आरोपों को हिट-एंड-स्कूट मामला बताकर खारिज कर दिया।
श्री सिद्वारमैया ने पुलिस निरीक्षकों के तबादलों में यतींद्र सिद्धारमैया टैक्स (वाईएसटी) वसूली के श्री कुमारस्वामी के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि जेडीएस के वरिष्ठ नेता आदतन आरोप लगाते हैं और उन्हें कभी साबित नहीं करते
हैं।
उन्होंने कहा, 'श्री कुमारस्वामी का उद्देश्य केवल मेरे बेटे यतींद्र के खिलाफ आरोप लगाकर मुझे बदनाम करना है। क्या उन्होंने आरोप साबित किया , वह आरोप साबित नहीं कर सके क्योंकि उनके पास आरोप को साबित करने के लिए पेन ड्राइव नहीं थी।'
इससे पहले श्री कुमारस्वामी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर तबादला रैकेट, भ्रष्टाचार और कमीशन वसूली को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे।
उन्होंने कल रात केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी को सत्ता देने के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी भारत से बाहर चली गई। कांग्रेस ने देश में ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह पैसा लूटने की परंपरा जारी रखी है। मैं अब पेन ड्राइव जारी नहीं करूंगा। लोगों को इसके बारे में बताएं।
उन्होंने एक पेन ड्राइव दिखाई थी जिसमें कर्नाटक सरकार के एक प्रमुख मंत्री द्वारा तबादले के लिए 10 करोड़ रुपये मांगने की बातचीत थी।...////...