24-Oct-2023 06:18 PM
4348
जालंधर, 24 अक्टूबर (संवाददाता) पंजाब में जालंधर के ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम, बर्लटन पार्क में बुधवार से 40वां इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट का आगाज किया जाएगा।
सुरजीत हॉकी सोसाइटी के अध्यक्ष विशेष सारंगल मंगलवार को कहा कि टूर्नामेंट का 40वां संस्करण नॉकआउट-कम-लीग आधार पर खेला जाएगा। पिछले साल की चैंपियन इंडियन रेलवे नयी दिल्ली, आर्मी-इलेवन दिल्ली और पंजाब नेशनल बैंक नई दिल्ली की टीमों को पूल-बी में रखा गया है, जबकि पिछले साल की उपविजेता इंडियन ऑयल, मुंबई, पूर्व चैंपियन पंजाब एंड सिंध बैंक नई दिल्ली और भारतीय वायु सेना दिल्ली टीम को पूल-बी में रखा गया है। नॉकआउट चरण से दो टीमें क्वालिफाई करेंगी, जिसमें बी.एस.एफ. जालंधर, पंजाब पुलिस, भारतीय नौसेना मुंबई, सी.ए.जी. नई दिल्ली और एफ.सी.आई नई दिल्ली की टीमें शामिल है। एफ.सी.आई. नयी दिल्ली की टीम ने सुरजीत प्री-क्वालीफाइंग राउंड जीत कर प्रवेश किया है जबकि इस राउंड में सीआरपीएफ, दिल्ली, आर्मी (ग्रीन), बेंगलुरु, आर.सी एफ. कपूरथला, आई.टी.बी.पी. चंडीगढ़ और सी.आई.एस.एफ. नई दिल्ली की टीमें शामिल थीं। पाकिस्तानी टीमों का टूर्नामेन्ट में भाग लेना भारत सरकार की और से मंजूरी पर निर्भर है।...////...