राजस्थान फाउंडेशन की पहल पर दुबई में आयोजित हुआ समारोह
19-Nov-2021 01:15 PM 5132
जयपुर । दुबई के इंडिया क्लब में राजस्थान फाउंडेशन और मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में 49 राजस्थानी प्रतिभाओं को महाराणा अवार्ड से सम्मानित किया गया। राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव और फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्ट्स के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा के मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह संपन्न हुआ। देश-दुनिया में अपनी प्रतिभा से राजस्थान को गर्वोन्नत करने वाली प्रतिभाओं को कुल चार श्रेणियों में 'महाराणा अवार्ड' दिये गये। जिसमें 20 प्रतिभाओं को महाराणा आईकोन अवार्ड, 15 प्रतिभाओं को महाराणा उद्यमी अवार्ड, एक प्रतिभा को महाराणा न्यूज अवार्ड में और 13 प्रतिभाओं को महाराणा अचीवर्स अवार्ड में सम्मानित किया गया। दुनिया में बसे राजस्थानियों को अपनी मातृभूमि के साथ-साथ एक दूसरे से जोडऩा ही हमारा मिशन हैराजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक सपना था कि पूरी दुनिया में बसे प्रवासी राजस्थानी पुन: अपनी धरती से जुड़े तथा अपनी मातृभूमि के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं। राजस्थान फाउंडेशन आज उसी सपने को साकार कर रहा है तथा दुनिया में बसे प्रवासी राजस्थानी प्रतिभाओं को महाराणा अवार्ड से सम्मानित करने का यह अवसर हमारे उस मिशन की एक कडी है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन का लगातार यही प्रयास है कि सभी राजस्थानी एक दूसरे से जुड़े हुए महसूस करें। एक परिवार की तरह साथ मिलकर एक दूसरे के काम आए और देश दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन करें। श्री धीरज ने बताया कि दुबई एक्सपो के दौरान राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने निवेशकों के साथ कई दौर की वार्ताएं आयोजित की। निवेशकों ने राजस्थान के सभी क्षेत्रों में निवेश करने पर खूब जोर दिया और करीब 38000 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। Rajasthan Foundation..///..ceremony-organized-in-dubai-on-the-initiative-of-rajasthan-foundation-329056
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^