केन्द्र सरकार से देश का हर वर्ग दुखी-पायलट
18-Nov-2021 10:30 AM 3087
जयपुर । राज्य सरकार में पूर्व डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष रहे सचिन पायलट ने मेवाड़ दौरे के दौरान केन्द्र की मोदी नीति सरकार पर तीखे शब्दबाण चलायें। उन्होने कहा कि देश का युवा किसान, आम इंसान, अथवा विभिन्न समाज के लोगों में केन्द्र की महंगाई और बेरोजगारी नीति के प्रति भारी आक्रोश है। पायलट ने कहा कि पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर की कीमत आसमान छू रही है उसका कोई निराकरण नहीं हो रहा केवल उद्घाटन और भाषण हो रहे हंै वहीं जनता त्राहि-त्राहि कर रही है उसको संभालने वाला कोई नहीं है। जनता की परेशानियों और समस्याओं के प्रति हम केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं ताकि केंद्र सरकार की नींद खुले और वह जनता को राहत देने के लिए काम करें। पायलट यही नहीं रूके उन्होने कहा कि मोदी सरकार के सात साल के शासन में पूरे देश में चौतरफा अफरा तफरी का माहौल बन गया है हालात यह है कि केन्द्र सरकार अपनी नीति के तहत राज्य सरकारों के साथ भी केन्द्र प्रदत्त योजनाओं मे भेदभाव कर रही है। उन्होने गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार और संगठन में नियुक्ति बाबत कार्यकर्ताओं को इतना ही कहा कि कांग्रेस आलाकमान इस मसले पर गंभीरता से विचार कर रहा है और कांग्रेस की रीति नीति के अनुसार शीघ्र निर्णय होगा। Sachin Pilot..///..every-section-of-the-country-unhappy-with-the-central-government-pilot-328841
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^