चमक: द कॉन्क्लूजन में मोहित मलिक के किरदार ‘गुरु’ का होगा कायाकल्प
01-Apr-2025 02:48 PM 5847
मुंबई, 01 अप्रैल (संवाददाता) सोनी लिव पर प्रसारित होने वाले शो चमक: द कॉन्क्लूजन में मोहित मलिक के किरदार ‘गुरु’ का कायाकल्प होगा।सोनी लिव पर जल्द ही स्ट्रीम होने जा रही म्यूजिकल थ्रिलर सीरीज़ चमक: द कॉन्क्लूजन में सबसे अधिक ध्यान खींच रहा है मोहित मलिक का किरदार ,‘गुरु’, जिसका पहला सीज़न से दूसरे सीज़न तक का सफर न सिर्फ किरदार का विकास दिखाता है, बल्कि अभिनय का एक बेहतरीन उदाहरण भी पेश करता है।अपने किरदार को लेकर मोहित मलिक ने कहा,सीज़न वन में गुरु एक संवेदनशील और खुद को स्वीकार किए जाने की तलाश में था, इसलिए मेरा लुक भी हल्का-फुल्का और घुंघराले बालों वाला था। लेकिन सीज़न टू में वही किरदार ज्यादा परिपक्व, मजबूत और अपने इरादों को लेकर स्पष्ट नजर आता है। उसका लुक भी तेज़ और आत्मविश्वासी दिखता है। अब वह 'तीजा सुर' को आगे बढ़ाना चाहता है और एक बेटा होने के नाते अपने पिता के व्यवसाय को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की चाह रखता है।गुरु के इस रूपांतरण को मोहित मलिक ने जिस बारीकी और गहराई से पेश किया है, वह सीरीज़ की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरती है। इसमें उनकी अभिनय क्षमता, विविधता और भावनात्मक पकड़ बखूबी दिखाई देती है। जैसे-जैसे चमक: द कॉन्क्लूजन अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ेगी, गुरु के इस परिवर्तन की परीक्षा भी होगी,और दर्शकों का उत्साह भी चरम पर होगा।चमक: द कॉन्क्लूजन सीरीज़ को रोहित जुगराज ने निर्देशित किया है, जबकि निर्माण दमदार तिकड़ी,गीतांजली मेहेलवा चौहान, रोहित जुगराज और सुमीत दुबे ने किया है। इस सीरीज में मुख्य भूमिकाओं में मोहित मलिक और मनोज पाहवा हैं। साथ में परमवीर सिंह चीमा, ईशा तलवार, मुकेश छाबड़ा, प्रिंस कंवलजीत सिंह, सुविंदर (विक्की) पाल और अकासा सिंह भी अहम भूमिका में हैं। गिप्‍पी ग्रेवाल का स्पेशल अपीयरेंस इसे और भी खास बनाता है, जो इसे एक यादगार म्यूजिकल थ्रिलर का रूप देता है। 'चमक: द कॉन्क्लूजन' सिर्फ सोनी लिव पर चार अप्रैल से स्ट्रीम होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^