चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मोदी ने दी श्रद्धांजलि
23-Dec-2023 05:45 PM 8599
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (संवाददाता) पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर अलग- अलग स्थानों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “किसानों के कल्याण के लिये जीवनपर्यंत समर्पित रहे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर सादर नमन।” इस मौके पर संविधान भवन में कई नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प भेंटकर श्रद्धांजलि अर्पित की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य सभा के उप-सभापति हरिवंश के नेतृत्व में सांसदों ने आज दिवंगत प्रधानमंत्री की जयंती के अवसर पर संविधान भवन के केन्द्रीय कक्ष में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मंत्रियों, सांसदों और पूर्व सांसदों ने भी चौधरी चरण सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। लोकसभा सचिवालय द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित चौधरी चरण सिंह के जीवन वृत्त वाली पुस्तिका समारोह में भाग लेने वाले गण्यमान्य व्यक्तियों को भेंट की गयी। भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा ने 23 दिसंबर 1993 को चौधरी चरण सिंह के चित्र का अनावरण तत्कालीन संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में किया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की और ‘कृषक उपहार योजना’ के तहत 51 किसानों को ट्रैक्टर उपहार में दिये। राजधानी में किसान स्थल पर उनकी समाधि पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^