‘छावा’ के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुँचे अभिनेता विक्की कौशल
04-Feb-2025 09:39 PM 7591
जयपुर, 04 फरवरी (संवाददाता) बॉलीवुड फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन के सिलसिले में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता विक्की कौशल मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुँचे जहां वह राजमंदिर सिनेमा पर प्रोमो लांच के दौरान प्रशंसकों और दर्शकों से रूबरू हुए।इस अवसर पर विक्की कौशल ने कहा कि वर्तमान दौर के दर्शक सिर्फ मनोरंजन नहीं चाहते, बल्कि ऐसी कहानियाँ चाहते हैं, जो उनके दिल को छू लें, उन्हें इतिहास की गहराई में ले जाएँ और इंसानी जज़्बातों को बड़े पर्दे पर जीवंत कर दें। इन्हीं भावनाओं के मद्देनजर हिंदी सिनेमा की भव्यतम और ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' कुछ ही दिनों में जीवंत अनुभव लेकर आ रही है। यह छत्रपति संभाजी महाराज की जीवन गाथा से दर्शकों को रूबरू कराएगी।मैरियट होटल में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विक्की ने फिल्म के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा,“‘छावा’ सत्य घटना पर आधारित फिल्म है जो छत्रपति संभाजी महाराज की प्रेरणादायक कहानी को जीवंत करती है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि इतिहास की उस महान विरासत को श्रद्धांजलि है, जिसने हमारी संस्कृति और परंपरा को आकार दिया। मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूँ कि छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार मुझे निभाने को मिला। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस कहानी को अपने दिलों में हमेशा के लिए संजोकर रखेंगे।”विक्की ने कहा कि जब भी आप कोई किरदार कर रहे होते हैं, तो कई महीनों और कई दफा वर्षों तक इसकी शूटिंग में शामिल होने और इससे जुड़े रहने से यह किरदार आपकी दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है और आपकी भावनाएँ इससे जुड़ जाती हैं। करीब 12 से 14 घंटे शूटिंग करने के बाद इसका कोई न कोई अंश तो आप में रह ही जाता है, फिर चाहे वह किरदार के चलने का तरीका हो या उसकी बोली हो।फिल्म ‘छावा’ हिंदी सिनेमा की सबसे भव्य प्रस्तुतियों में से एक है। मैडॉक फिल्म्स के निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने इस फिल्म को एक ऐसे सिनेमाई अनुभव में तब्दील किया है, जो इतिहास और भावनाओं को बड़े पर्दे पर जीवंत करता है। ए आर रहमान के संगीत से सजी यह फिल्म, 14 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^