छत्तीसगढ़: व्यापारिक समूह पर पड़ा छापा, भारी नकद व आभूषण जब्त
04-Jul-2022 10:06 PM 6971
नयी दिल्ली 04 जुलाई (AGENCY) आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में कोयला परिवहन और इससे जुड़े व्यवसायिक गतिविधियों में शामिल एक समूह के सदस्यों और अधिकारियों पर छापा मारकर नकद 9.5 करोड़ रुपये और 4.5 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त करने का दावा किया है। विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को दिए बयान में यह बात कही। इस दौरान एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के परिसर की भी तलाशी ली गई। इस तलाशी और जब्ती अभियान की शुरुआत गत 30 जून को की गई, जिसमें रायपुर, भिलाई, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, सूरजपुर में स्थित 30 से अधिक परिसरों को कवर किया गया। इस तलाशी अभियान के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य भी मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^