मोदी बनारस में करेंगे 1,800 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन
04-Jul-2022 09:37 PM 1893
नयी दिल्ली 04 जुलाई (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी के दौरे पर जाएंगे और इस दौरान वह 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास पहलों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि इस दिन शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री सिगरा के डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे जहां वह इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए पिछले आठ वर्षों में वाराणसी में बुनियादी ढांचे के विकास पर बहुत ध्यान दिया है। पीएमओ ने जानकारी दी, इस दिशा में एक और कदम उठाते हुए शहर के सिगरा नामक इलाके में स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 590 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा,“इनमें से वाराणसी स्मार्ट सिटी और शहरी परियोजनाओं के तहत कई पहलें हैं, जिसमें स्नान घाट के निर्माण के साथ-साथ नमो घाट का पुनर्विकास शामिल है। इसके अलावा, 500 नावों के डीजल और पेट्रोल इंजनों का सीएनजी में रूपांतरण, पुरानी काशी के कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनर्विकास और गांव हरहुआ के दासेपुर में 600 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण, लहरतारा-चौका घाट फ्लाईओवर के तहत तैयार किया गया नया वेंडिंग जोन और दशाश्वमेध घाट पर पर्यटन सुविधा केंद्र और बाजार परिसर का निर्माण और नगवा में 33/11 केवी सबस्टेशन का निर्माण शामिल है।” प्रधानमंत्री इस दौरान बाबतपुर-कपसेठी-भदोही रोड पर फोर लेन रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण सहित विभिन्न सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जिनमें सेंट्रल जेल रोड पर वरुणा नदी पर पुल, पिंद्रा-कथिराओं रोड का चौड़ीकरण, फूलपुर-सिंधौरा लिंक रोड का चौड़ीकरण, आठ ग्रामीण सड़कों का सुदृढ़ीकरण और निर्माण, सात पीएमजीएसवाई सड़कों का निर्माण और धरसौना-सिंधौरा सड़क का चौड़ीकरण शामिल हैं। प्रधानमंत्री जिले में सीवरेज और जलापूर्ति में सुधार से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इनमें ट्रेंचलेस तकनीक के माध्यम से वाराणसी शहर में पुरानी ट्रंक सीवर लाइन का पुनर्वास, सीवर लाइन बिछाना, ट्रांस वरुणा क्षेत्र में 25,000 से अधिक सीवर हाउस कनेक्शन, शहर के सीस वरुणा क्षेत्र में रिसाव मरम्मत कार्य, तातेपुर गांव में ग्रामीण पेयजल योजना शामिल हैं। इस दौरान विभिन्न सामाजिक और शिक्षा क्षेत्र से संबंधित परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा जिसमें ग्राम महगांव में आईटीआई, बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र का दूसरा चरण, रामनगर में सरकारी बालिका गृह, दुर्गाकुंड में सरकारी वृद्धा महिला गृह में थीम पार्क शामिल हैं। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में बड़ा लालपुर में डॉ भीम राव अंबेडकर खेल परिसर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक और सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट और सिन्धौरा में गैर-आवासीय पुलिस थाना भवन का निर्माण, मिर्जामुराद, चोलापुर, जांसा व कपसेठी थाने में छात्रावास के कमरों, बैरक का निर्माण तथा पिंडरा में अग्निशामक केंद्र का निर्माण परियाेजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह 1200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इनमें कई सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शामिल हैं जैसे कि लहरतारा-बीएचयू से विजया सिनेमा तक सड़क को छह लेन चौड़ा करना, पांडेयपुर फ्लाईओवर से रिंग रोड तक सड़क को फोर लेन चौड़ा करना, कुचाहेरी से संदाहा तक सड़क को चार लेन चौड़ा करना, वाराणसी भदोही ग्रामीण सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र में पांच नई सड़कों और चार सीसी सड़कों का निर्माण, बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास आरओबी का निर्माण। इन परियोजनाओं से शहरी और ग्रामीण हिस्सों में यातायात को अधिक सुगम बनाने में काफी मदद मिलेगी। शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री विश्व बैंक सहायतित उत्तर प्रदेश प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना के तहत सारनाथ बौद्ध सर्किट का विकास, अष्ट विनकाया और द्वादश ज्योतिर्लिंग के लिए पवन पथ के निर्माण सहित कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें ज्योतिर्लिंग यात्रा, अष्ट भैरव, नव गौरी यात्रा, पंचकोसी परिक्रमा यात्रा मार्ग में पांच पड़ावों का पर्यटन विकास कार्य और पुरानी काशी में विभिन्न वार्डों में पर्यटन विकास का कार्य शामिल है। पीएमओ ने कहा,“दोपहर करीब दो बजे प्रधानमंत्री एलटी कॉलेज में अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें लगभग एक लाख विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन पकाने की व्यवस्था होगी । दोपहर लगभग 2:45 बजे प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर-रुद्राक्ष का दौरा करेंगे, जहां वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^