23-Jul-2023 08:44 PM
3764
गया, 23 जुूलाई (संवाददाता) लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने रविवार को हालिया बयान को लेकर अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि गठबंधन की बातें मीडिया में सार्वजनिक मंच पर लाना उचित नहीं है
श्री पासवान ने गया जिले के बथानी में पिता स्व. रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा का अनावरण और रामविलास पासवान इंस्टिट्यूट ऑफ पारा मेडिकल एंड डिग्री कॉलेज का शिलान्यास करने के बाद कहा कि गठबंधन की बातें मीडिया में सार्वजनिक मंच पर लाना उचित नहीं है। कहां से वे लड़ेंगे ? यह गठबंधन के भीतर ही बैठकर तय होनी चाहिए। उनके द्वारा मीडिया में यह कहा जाना कि मैं एक स्थान विशेष से ही लड़ूंगा, किसी में हिम्मत है तो आकर यहां से लड़ ले। यह गठबंधन की छवि को धूमिल करता है। वह हमसे उम्र में बड़े हैं, हम उनको हमेशा आदर करते हैं। वे जिस तरह से वे बातें कर रहे हैं, वैसा हम कभी नहीं कर सकते।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, रामपुकार सिंह, चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया, ठाकुर सुमन सिंह, कृष्णा यादव, पंकज सिंह सहित कई नेतागण उपस्थित थे।...////...