चोट के कारण न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बाहर हुए अय्यर
17-Jan-2023 04:24 PM 8589
मुंबई, 17 जनवरी (संवाददाता) भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से होने वाली एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गये हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को बताया कि अय्यर अब "आगे के आंकलन और प्रबंधन" के लिये राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का रुख करेंगे। बीसीसीआई ने चोट की गंभीरता पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। मार्च 2021 में फील्डिंग करते हुए अय्यर को कंधे में चोट लग गई थी, जिसके परिणामस्वरूप सर्जरी हुई और उन्हें छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। उसके बाद से अय्यर अब चोटग्रस्त हुए हैं। चयनकर्ता समिति ने अय्यर के स्थान पर रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया है। पाटीदार ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022 में छह पारियां खेलकर 31 की औसत से 186 रन बनाये थे, हालांकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122.37 का रहा था। भारत और न्यूजीलैंड पहले वनडे के लिये हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में में आमने-सामने होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक शामिल हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^