09-Aug-2023 01:51 PM
6961
मुंबई, 09 अगस्त (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता अमित साध की फिल्म 'घूसपेथ बिटवीन बॉर्डर्स' को द फ्लिकर्स रोड आइलैंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में भारत की ऑफिशियल एन्ट्री के रूप में चुना गया है।दिवंगत पुलित्जर पुरस्कार विजेता फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी के जीवन से प्रेरित, 'घुस्पैथ बिटवीन बॉर्डर्स' द फ्लिकर्स रोड आइलैंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में भारत की ऑफिशियल एन्ट्री के रूप में चुनी गयी है।शॉर्ट फिल्म 'घुस्पैथ बिटवीन बॉर्डर्स' प्रसिद्ध भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी के वास्तविक जीवन और दुखद निधन से प्रेरित है। द फ्लिकर्स रोड आइलैंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में फिल्म के चयन से खुश होकर, 'घुस्पैथ बिटवीन बॉर्डर्स' के निर्देशक मिहिर कल्पना लाठ ने कहा, 'एक फिल्म निर्माता के रूप में, मेरा मानना है कि हमारे फोटो जर्नलिस्टों की कहानी को दोहराना महत्वपूर्ण है। हर पल में सच्चे नायक। मेरी पहली फिल्म को आरआईएफएफ के लिए चुना जाना मेरी उम्मीदों से परे एक अद्भुत अनुभव है। स्नेह का प्रवाह वास्तव में सुखद है, और मुझे आशा है कि यह आने वाले कई उल्लेखनीय मील के पत्थर की शुरुआत का प्रतीक है।अमित साध ने कहा, इस प्रोजेक्ट पर काम करना एक समृद्ध अनुभव रहा है। 'घुसपैठ' दानिश सिद्दीकी जैसे फोटो पत्रकारों को हमारी श्रद्धांजलि है, जो हमें दुनिया की वास्तविकताओं की रिपोर्ट करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। हमारी फिल्म का इस महोत्सव के लिए चुना जाना एक अत्यंत सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि यह यहां से बहुत आगे तक जाएगी।''घूसपेथ बिटवीन बॉर्डर्स' मिहिर कल्पना लाठ द्वारा लिखित और निर्देशित है। इस फिल्म को गिरीश अरोड़ा द्वारा निर्मित और शकुन बत्रा द्वारा उनके बैनर जौस्का फिल्म्स के तहत प्रस्तुत किया गया है। फिल्म में दिब्येंदु भट्टाचार्य, पामेला भुटोरिया और कोराक सामंत भी प्रमुख भूमिका में हैं।...////...