दक्षता से काम करने वाले फर्रुखाबाद के थानोंं का हुआ सम्मान
03-Nov-2023 02:01 PM 7837
फर्रुखाबाद 03 नवंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने दक्षता से काम करने वाले जिले के विभिन्न थानों और यूपी 112 पीआरवी संख्या 3503 की टीम को शुक्रवार को सम्मानित किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में आज फतेहगढ़ पुलिस लाइन में प्रातः परेड की सलामी लेने के उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने, अमृतपुर थाने की विवेचनाओ का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने पर प्रथम स्थान थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी एवं उनकी टीम को द्वारा सराहनीय कार्य करने पर 2500 रुपए का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी क्रम में द्वितीय स्थान पाने वाले फर्रुखाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार चौबे एवं उनकी टीम द्वारा सराहनीय कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन के लिए 1500 नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिले में तीसरा स्थान पाने वाले राजेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दिवाकर प्रसाद सरोज एवं उनकी टीम को उत्साहवर्धन के लिए 1000 की नगद धनराशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^