06-Dec-2021 11:20 PM
4086
जेनेवा, 06 दिसंबर (AGENCY) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम गेब्रेयसस ने सोमवार को सभी देशों के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने से कोविड-19 का नया रूप ओमिक्रॉन को फैलने से कोई नहीं रोक सकता जब तक कि वैक्सीनेशन का काम पूर्ण नहीं होगा।
स्विट्जरलैंड में स्थित मुख्यालय में अफ्रीका वैक्सीन विनिर्माण के लिए सहभागिता कार्यक्रम में बोलते हुए टेड्रोस ने कहा कि हमने अक्सर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर जोर दिया है। जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके।
गौरतलब है कि दक्षिणी अफ्रीका से यात्रियों के लिए आस्ट्रेलिया, इजरायल, अमेरिका और जापान सहित कई देशों ने उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
बीबीसी के अनुसार, डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में 24 नवंबर को ओमिक्रॉन का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका से आया था और इस नए वायरस को ‘ओमिक्रॉन’ नाम देने के साथ ही इसे ‘चिंता का विषय’ भी करार दिया था।...////...