07-Dec-2021 10:00 PM
7911
इस्लामाबाद,07 दिसंबर (वार्ता/ शिन्हुआ) पाकिस्तान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 232 नये मामले और सात मौतें दर्ज हुई हैं। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
एनसीओसी ने कहा कि देश में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 1,287,393 तक पहुंच गई है, जिनमें से 1,246,783 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
पाकिस्तान में सक्रिय मामलों की संख्या इस वक्त 11,826 है, जिनमें से 813 की हालत गंभीर है। महामारी से सोमवार को सात लोगों की मौत हुई, जिन्हें शामिल करते हुए कुल मरने वालों की संख्या 28,784 तक पहुंच गई है।
पाकिस्तान का सिंध क्षेत्र संक्रमितों की कुल 476,958 संख्या के साथ महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। इसके बाद पूर्वी पंजाब क्षेत्र दूसरे नंबर पर है, जहां 443,560 मामले दर्ज हुए हैं।...////...