दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की भारत यात्रा पर विशेष प्रचार अभियान
08-Sep-2023 03:59 PM 1316
नयी दिल्ली, 08 सितंबर (संवाददाता) दक्षिण कोरिया ने कहा है कि राष्ट्रपति युन सौक यौल की भारत यात्रा से दोनों देशों के पुराने द्विपक्षीय सम्बंधों में विस्तार तथा नागरिकों के एक दूसरे के यहां आने जाने की उम्मीद बढ़ी है। यहां राष्ट्रीय राजधानी में उसके मिशन ने राष्ट्रपति यौल की यात्रा तथा दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विज्ञापन अभियान शुरू किया है। कोरियाई राष्ट्रपति श्री यौल जी20 शिखर सम्मेलन के सिलसिले में आठ सितंबर से भारत यात्रा पर हैं। शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को है। इस यात्रा में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने बयान में शुक्रवार को कहा, “पारस्परिक राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्ष गांठ और राष्ट्रपति युन सौक यौल की भारत यात्रा के उपलक्ष्य में हमने इस विज्ञापन अभियान की योजना बनाई। इसका उद्देश्य दोनों देशों की जनता के समक्ष भारत और काेरिया के बीच पुरानी दोस्ती और विश्वास के संबंधों को रेखांकित करना और संबंधों के उज्ज्वल भविष्य की अपेक्षाओं को साझा करने का संदेश देना हैं।” अधिकारी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि इससे भारतीय नागरिकों में दक्षिण कोरिया के इसके प्रति रुचि विकसित होगी और इससे लोग एक दूसरे के यहां आने जाने के प्रति आकर्षण बढ़ेगा।” यहां कोरियाई मिशन ने कहा, ‘‘भारत जी20 शिखर सम्मेलन और राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ में राष्ट्रपति यौल की भागीदारी से द्विपक्षीय संबंधों के विकास की उम्मीदें बढ़ी हैं।” नई दिल्ली में कोरियाई दूतावास और कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र ने भारत के परिवेश पर साइनबोर्ड की स्थापना और भारतीय नागरिक की भागीदारी के कार्यक्रम आयोजित किए हैं। साइनबोर्ड में राष्ट्रपति यौल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर है जिसमें दोनों नेता हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं और अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान सहयोग का वादा कर रहे हैं। इस विज्ञापन अभियान में दोनों देशों के बीच, दीर्घकालिक मित्रता और विश्वास पर जोर दिया गया है। इसके तहत बुधवार (06 सितंबर) को नई दिल्ली में दो स्थानों पर दो साइन बोर्ड स्थापित किये गए। इस अभियान में कोरियाई सांस्कृतिक , दक्षिण कोरियाई के दूतावास की वास्तुकला और पर्यावरणीय विशेषताओं का इस्तेमाल किया गया है। सोशल मीडिया पर यहां कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र ने एक विवरण पोस्ट किया है। साइनबोर्ड और संदेश के दर्शकों की कुल संख्या 3,78,789 से ऊपर पहुंच चुकी है पोस्ट करने के बाद दो दिनों में इसे 12,936 लाइक मिले थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^