द्वारका एक्सप्रेसवे पुल गिरने की घटना की जांच के लिए समिति गठित
14-Jun-2023 10:59 PM 6676
नयी दिल्ली, 14 जून (संवाददाता) सरकार ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के एक हिस्से के निर्माण के दौरान ढहने की घटना की जांच के लिए विशेषज्ञ की तीन सदस्य समिति गठित की गई है जो एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी। अधिरिक सूचना के अनुसार निर्माणाधीन पुल के गिरने की यह घटना बुधवार सुबह यहां द्वारका एक्सप्रेसवे पर महिपालपुर के नजदीक है जहां पिलर 8 तथा 9 पर बन रहा पुल अचानक ढह गया। घटना की सूचना मिलते ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएआई के अधिकारी और सेतु विशेषज्ञों की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^