द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर शरीफ-कैसिस ने की चर्चा
09-Jul-2023 03:43 PM 9032
इस्लामाबाद, 09 जुलाई (संवाददाता) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने स्विस फेडरल काउंसिलर और स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्री इग्नाजियो कैसिस के साथ बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने को लेकर चर्चा की। यह जानकारी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि स्विस विदेश मंत्री संसद के तीन सदस्यों के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर सात जुलाई से नौ जुलाई तक पाकिस्तान के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक बैठक के दौरान श्री शरीफ ने स्विट्जरलैंड के साथ संबंधों को पाकिस्तान द्वारा दिए जाने वाले उच्च महत्व को दोहराया। इस दौरान दोनों नेताओं ने विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन, व्यापार एवं निवेश, विकास सहयोग, उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता दोहरायी। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए स्विस व्यवसायों के दृष्टिकोण और उनकी कार्य नीति की सराहना की और स्विस कंपनियों को पाकिस्तान में निवेश विशेष रूप से नवीकरणीय ऊर्जा और प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान दोनों नेता इको-पर्यटन और संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास सहित पर्यटन को बढ़ावा देने में सहयोग करने पर सहमति व्यक्ति की। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पाकिस्तान और स्विस परिसंघ के बीच अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सौहार्दपूर्ण संबंध हैं, जिसका उद्देश्य वैश्विक शांति और समृद्धि में योगदान करना है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^