देश में फिर बनेगी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार : सम्राट चौधरी
24-Aug-2023 05:47 PM 7374
औरंगाबाद, 24 अगस्त (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में देश में एक बार फिर केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी। श्री चौधरी ने गुरुवार को औरंगाबाद के शाहपुर अखाड़ा और बंधन रिसोर्ट में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश को राजग ही स्थिर, सक्षम और मजबूत सरकार दे सकता है। उन्होंने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब यह सत्ता में आए थे तो बिहार में शराब की 987 दुकानें थी और जब इन्होंने शराबबंदी लागू की तो राज्य में 11000 शराब की दुकानें थी । इस प्रकार नीतीश कुमार ने राज्य की जनता को 11 गुना अधिक शराब पिलाने का काम किया । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हर क्षेत्र में तरक्की हुई है और विश्व के पटल पर भारत मजबूती के साथ उभरा है । देश का जनमानस नरेंद्र मोदी के पक्ष में है । सभा को सांसद सुशील कुमार सिंह विधान पार्षद दिलीप सिंह, जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा और उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^