26-Sep-2023 11:20 PM
8577
जयपुर, 26 सितंबर (संवाददाता) फिल्म जगत की जानी-मानी अदाकारा, ड्रीम गर्ल के नाम से प्रसिद्ध एवं सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि अभिनेता देव आनंद आज भी युवाओं के फैशन आइकॉन हैं।
जयपुर में श्री देव आनंद की सौवीं जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए और इसी कड़ी में ‘द एवरग्रीन देव आनंद सोसाइटी' जयपुर द्वारा ‘जयपुर देव फेस्टिवल‘ का आयोजन किया गया और विश्वविख्यात राज मन्दिर सिनेमा हाल में रंगारंग कार्यक्रम में श्रीमती हेमा मालिनी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए यह बात कही। कार्यक्रम में फिल्म समीक्षक और लेखक भावना सोमैया ने श्रीमती हेमा मालिनी से बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि कोई यों ही देव नहीं बन जाता, देव आज भी युवाओं के फैशन आइकॉन है। इस दौरान हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी सफर और अपने ज़िन्दगी से जुड़े कई छुए-अनछुए पहलुओं पर बात की।...////...