मोदी की गारंटी एक जुमला-तिवारी
26-Sep-2023 10:42 PM 8802
जयपुर, 26 सितम्बर (संवाददाता) राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान “मोदी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी” को एक जुमला करार देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का वादा कर इसे भूला दिया गया, अब जनता इनके वादों को गारंटी की बजाए जुमला समझने लगी है। श्री तिवारी मंगलवार को यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री मोदी द्वारा काम की गारंटी देना अचंभित करता है क्योंकि वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री ने राजस्थान की जनता से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देकर तेरह जिलों की प्यास बुझाने का वादा किया था मगर उन्होंने प्रदेश की जनता से सौतेला व्यवहार करते हुये उस वादे को भुला दिया। इस कारण प्रदेश की जनता श्री मोदी के वादों को गारंटी की बजाए जुमला समझती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^