धामी ने की 'वन नेशन वन एजुकेशन' संबंधी केजरीवाल के बयान आलोचना की
14-Sep-2023 07:20 PM 5824
अमृतसर 14 सितंबर (संवाददाता) शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने गुरुवार को गुरुद्वारा गंगसर साहिब जैतो में शताब्दी समारोह के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'वन नेशन वन एजुकेशन' बयान की कड़ी आलोचना की। श्री धामी ने कहा कि बुधवार को पंजाब में दिया गया श्री केजरीवाल का यह बयान उनकी पंजाब विरोधी और खासकर सिख विरोधी मंशा की अभिव्यक्ति है। एडवोकेट धामी ने साफ कहा कि सिखों की अपनी पहचान है और पंजाब की धरती पर गुरुओं द्वारा बनाए गए इतिहास और संस्कृति में हस्तक्षेप की किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल की 'एक राष्ट्र एक शिक्षा' नीति की अभिव्यक्ति राज्यों की बुनियादी विविधता और इतिहास को चोट पहुंचाने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही अल्पसंख्यकों को दबाने और उनकी संस्कृति और इतिहास को नष्ट करने के लिए कई आंदोलन चल रहे हैं । श्री केजरीवाल की इस अभिव्यक्ति से यह साबित हो गया है कि वह कभी भी पंजाब के हित में नहीं हैं। शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि पंजाबियों और खासकर सिखों को इस कदम पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए, ताकि क्षेत्र की पहचान खत्म न हो।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^