06-Jul-2023 04:23 PM
7263
मुंबई, 06 जुलाई (संवाददाता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष ने अपनी आने वाली फिल्म डी50 की शूटिंग शुरू कर दी है।
धनुष ने हाल ही में अपनी दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म डी50 की घोषणा की थी। सन पिक्चर्स ने फिल्म डी50 से धनुष का पहला पोस्टर रिलीज करते हुए बताया कि इस फिल्म शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस पोस्टर में धनुष अब तक के सबसे अलग लुक में नजर आ रही हैं। पोस्टर में धनुष क्लीन शेव हेड के साथ नजर आ रहे हैं।इस पोस्टर में बैकग्राउंड में फैक्ट्री दिखाई गई हैं, जिसमें आसमान तक लाल रंग के निशान हैं"।इस पोस्टर को शेयर करते हुए धनुष ने कैप्शन में लिखा, शूट शुरू हो चुका है, ओम नमः शिवाय।
धनुष फिल्म डी50 में सिर्फ अभिनय ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह फिल्म में निर्देशन की कुर्सी भी संभालते हुए नजर आएंगे। इस पोस्टर के साथ ही धनुष ने बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।...////...