06-Jul-2023 01:29 PM
4892
मुंबई, 06 जुलाई (संवाददाता) भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता रितेश पांडे की आने वाली फिल्म 'तू तू मैं मैं' का रोमांटिक गाना 'पतरे कमरिया हो' म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है।'पतरे कमरिया हो' गाने में रितेश पांडे और मधु शर्मा रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। गाना गाते रितेश पांडे कहते हैं कि 'कारी कारी अंखिया में करियइ कजरवा, ओठ लागे मधु के गगरिया हो... पतरे पातर पिया धरी न पजरिया पतरे कमरिया हो... इस गाने को रितेश पांडे और अलका झा ने गाया है। इस गीत को लिखा है सुमित सिंह चंद्रवंशी ने, जिसे संगीत दिया है संगीतकार छोटे बाबा ने।गौरतलब है कि रितेश पांडे, यामिनी सिंह, मधु शर्मा, विक्रांत सिंह स्टारिंग हॉरर कॉमेडी भोजपुरी फिल्म 'तू तू मैं मैं' का ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। यह फिल्म जिओ सिनेमा पर 15 जुलाई से स्ट्रीमिंग की जाएगी।जिओ स्टूडियो प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म 'तू तू मैं मैं' की निर्माता ज्योति देशपांडे, समीर आफताब, अविनाश रोहरा और वेंकट महेश हैं। निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी हैं। इस फिल्म के स्टार कास्ट में रितेश पांडे, मधु शर्मा, यामिनी सिंह, विक्रांत सिंह, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, प्रकाश जैस, केके गोस्वामी, महेश आचार्य आदि हैं। इस फिल्म के सिंगर छोटे बाबा, रितेश पांडे, अलका झा, दीपू द्विवेदी, अमृता दीक्षित, खुशबू जैन हैं। संगीतकार छोटे बाबा, गीतकार अरबिंद तिवारी, सुमित सिंह चंद्रवंशी, छोटू यादव हैं। इस फिल्म का म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।...////...