18-Feb-2025 11:52 PM
7017
महाकुंभनगर, 18 फरवरी (संवाददाता) आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन कल्याण ने त्रिवेणी संगम में स्नान कर महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद कहा कि हम भाषा या संस्कृति के तौर पर अलग हो सकते हैं, मगर धर्म के रूप में एक हैं।
उन्होंने कहा कि यह केवल पवित्र जलधाराओं का ही नहीं, आस्था-संस्कृति और सनातन मूल्यों का भी है संगम है। सनातन आस्था के परम पवित्र पर्वों में सर्वोपरि महाकुंभ आस्था, भक्ति, शांति, मुक्ति, पुण्य प्राप्ति के साथ ही कई मायनों में विशिष्ट महा आयोजन बन गया है। मंगलवार को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार के रूप में प्रख्यात प्रसिद्ध एक्टर, जनसेना पार्टी के सुप्रीमो तथा आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने त्रिवेणी संगम में स्नान कर खुद का जीवन धन्य माना।...////...