12-Jul-2023 12:50 PM
7961
मुंबई, 12 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानु को उनके दिवंगत पति दिलीप कुमार ने एक हफ्ते बॉलिंग सिखाई थी।सायरा बानु ने इंस्टाग्राम पर बताया है दिलीप कुमार ने उन्हें एक बेनिफिट मैच में खेलने के लिए बॉलिंग सिखाई थी। उन्होंने लिखा, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी तब हम सभी फिल्म स्टार्स एक बेनिफिट क्रिकेट मैच खेलने के लिए इकट्ठा हुए थे। दिलीप कुमार (साहिब) ने मुझे इस मैच में बॉलिंग करने के लिए एक वीक तक हमारे गार्डन में ट्रेनिंग दी थी। हमें दिलीप कुमार साहब की टीम और राज कपूर साहब की टीम में खेलना था। क्या आप यकीन मानेंगे कि अपनी बॉलिंग से मैंने कैप्टन को पहली ही बॉल पर आउट कर दिया। इसके बाद तो राज जी की हंसी रुक ही नहीं रही थी। वो कह रहे थे, ‘अरे, ये लड़की तो सीरियस हो गई है।’ उस मैच में मैंने 8 विकेट लिए थे।’क्रिकेट खेलते हुए दिलीप कुमार की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए सायरा ने लिखा, ‘मुझे यह फोटो देखकर बहुत खुशी होती है क्योंकि मैं जानती हूं कि जब वो यंग थे तो उनके मन में देश का बेस्ट स्पोर्ट्समैन बनने की चाहत थी।...////...