दिल्ली हवाईअड्डे का चौथा रनवे, ऐलीवेटेड टैक्सीवे का उद्घाटन
14-Jul-2023 06:45 PM 8918
नयी दिल्ली 14 जुलाई (संवाददाता) दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के आज चौथे रनवे और एक एलीवेटेड टैक्सीवे के आज उद्घाटन के साथ यह चार रनवे वाला देश का पहला हवाईअड्डा बन गया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने हवाई अड्डे पर नए रनवे और एक दोहरे मार्ग वाले एलिवेटेड टैक्सीवे का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (डॉ.) विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त), भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के अध्यक्ष संजीव कुमार तथा जीएमआर समूह के अध्यक्ष जी.एम. राव, उपस्थित थे। चार रनवे संचालन और ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवे (ईसीटी) इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करेंगे जिससे यह विमानों के 1700 से अधिक आवागमन को संभालने में सक्षम हो जाएगा। ईसीटी लैंडिंग के बाद और टेक-ऑफ से पहले यात्रियों द्वारा टरमैक पर बिताए गए समय को करीब आठ-नौ मिनट कम करके यात्री अनुभव को बेहतर करने में मदद करेगा। चौथे रनवे की कुल लंबाई 4.4 किमी है, और इसकी चौड़ाई 45 मीटर है। यह रनवे ए-380 एवं बी-777 सहित अधिक चौड़ाई विमानों को संभाल सकता है। रनवे को एयरोड्रम रेफरेंस कोड 4 एफ के अनुपालन में डिजाइन किया गया है। 2.1 किमी लंबा और 44 मीटर चौड़ा डुअल-वे एलिवेटेड टैक्सीवे उत्तरी और दक्षिणी हवाई क्षेत्रों को जोड़ता है। ऐलीवेटेड टैक्सीवे विमान के लिए टैक्सीइंग की दूरी 7 किमी और वार्षिक कार्बन उत्सर्जन 55 हजार टन की कमी करने में मदद करेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^