दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं के खिलाफ दर्ज की एनआरसी रिपोर्ट
04-May-2022 11:22 PM 1658
नयी दिल्ली, 04 मई (AGENCY) दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ सदस्यों के खिलाफ कथित रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में एक गैर-संज्ञेय अपराध (एनसीआर) रिपोर्ट दर्ज की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइबर पुलिस स्टेशन, नयी दिल्ली में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 500 के तहत एनसीआर रिपोर्ट दर्ज की गई है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने एनसीआर के पंजीकरण का स्वागत किया और कहा कि जांच से पता चलेगा कि कैसे आप नेता दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^