दिल्लीवालों को मिल रहा मोहल्ला क्लीनिक से बहुत फायदा : केजरीवाल
22-Aug-2023 07:05 PM 4933
नयी दिल्ली, 22 अगस्त (संवाददाता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवालों को मोहल्ला क्लीनिक से बहुत फायदा मिल रहा है और यही वजह है कि पिछले एक साल में इन क्लीनिकों में दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने इलाज कराया है। श्री केजरीवाल ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज केशोपुर सब्जी मंडी, शाहबाद डेरी में दो, गोविंदपुरी और कालकाजी मार्केट में पांच मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया है। दिल्ली में अब कुल 533 मोहल्ला क्लीनिक काम कर रहे हैं। इनमें 512 मोहल्ला क्लीनिक मार्निंग और 21 इवनिंग शिफ्ट में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहला मोहल्ला क्लीनिक पीतमपुरा की झुग्गियों में बना था और उसके अच्छे नतीजे आए। लोगों ने मोहल्ला क्लीनिक की बड़ी सराहना की और बहुत खुश हुए। मोहल्ला क्लीनिक की खूब तारीफ होने लगी। इसके बाद मोहल्ला क्लीनिक को देखने स्वीडन की पूर्व प्रधानमंत्री, यूनाइटेड नेशन जनलर एसेंबली के सेक्रेटरी जनरल आए। धीरे-धीरे हमने पूरी दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक बढ़ाने चालू किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्लीवालों को मोहल्ला क्लीनिक से बहुत फायदा मिल रहा है। पिछले एक साल में सभी मोहल्ला क्लीनिकों में दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने इलाज कराया है। अच्छा इलाज हो रहा है, तभी बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में जाने वाले अमीर लोग मोहल्ला क्लीनिकों में इलाज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने दिल्ली वालों के खिलाफ बड़े-बड़े षड्यंत्र रचे और दिल्ली वालों के काम रोकने की कोशिश की, लेकिन हर दिल्लीवासी को ये भरोसा दिलाता हूं कि कोई काम रूकने नहीं दूंगा। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र ग्रेटर कैलाश के कुछ पॉश इलाकों में भी मोहल्ला क्लीनिक खुलवाए हैं, जहां 100 से 125 लोग रोज इलाज कराने आते हैं। बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने वाले अमीर लोग भी मोहल्ला क्लीनिक में आ रहे हैं क्योंकि उनको सरकारी डॉक्टर के उपर भरोसा है। हम मोहल्ला क्लीनिक के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों को भी बहुत ही बेहतरीन स्तर पर पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि हर व्यक्ति को सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज मिल सके। इस अवसर पर पर्यावरण एवं विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने फैसला दिया कि चुनी हुई सरकार को जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का अधिकार है। दिल्लीवालों ने बार-बार फैसला किया कि हमारे दिलों में अरविंद केजरीवाल बसते हैं। लेकिन भाजपा और केंद्र सरकार को ये मंजूर नहीं है। सबको आशंका थी कि लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश बिल पास होने के बाद दिल्ली में काम होंगे या रूक जाएंगे। परेशानियां होंगी, लेकिन काम नहीं रूकेगा। आज ये मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन इस बात का सबूत है कि अरविंद केजरीवाल जब तक हैं, दिल्ली के अंदर काम होता रहेगा। हम परेशानियों को बर्दाश्त करेंगे लेकिन काम नहीं रूकने देंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^